रायपुर। गुरुवार को राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार फरार हो गए हैं। लूट की वारदात रायपुर गैस एजेंसी के...
रायपुर। गुरुवार को राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार फरार हो गए हैं। लूट की वारदात रायपुर गैस एजेंसी के मैनेजर सुरेन्द्र पाल सिंह के साथ हुई है। वे बाइक से बैंक जा रहे थे, उसी दौरान खम्हारडीह थाना क्षेत्र में तीन बाइक सवार युवकों ने पते पूछने के बहाने रोककर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मौके पर है और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायपुर गैस एजेंसी के मैनेजर सुरेन्द्र पाल सिंह आज सुबह एजेंसी मालिक के निवास ऐश्वर्या विंडमिल पहुंचे थे। वहां से वे 1 लाख 82 हजार नगद लेकर बाइक से बैंक के लिए निकले थे। उसी दौरान पीछे से एक बाइक में सवार तीन लोगों ने सुरेन्द्र पाल का पीछा किया और सूनेपन का फायदा उठाते हुए लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।
बताया जा रहा है कि लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान लुटेरों के साथ सुरेन्द्र पाल सिंह ने संघर्ष भी किया, जिसकी वजह से उनके सीने पर खरोच के निशान भी हैं। वारदात की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।वारदात की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस अब आसपास सीसीटीवी कैमरे की तलाश कर रही है, ताकि लुटेरों की पहचान हो सके और उन तक पहुंचने में मदद मिल सके।
No comments