रायपुर। एक मामले की पेशी के लिए 4 सितंबर को राज्य महिला आयोग गए डॉक्टर मनोज लाहोटी को आयोग अध्यक्ष डा. किरणमयी नायक के पीए अभिषेक सिंह ने ...
रायपुर। एक मामले की पेशी के लिए 4 सितंबर को राज्य महिला आयोग गए डॉक्टर मनोज लाहोटी को आयोग अध्यक्ष डा. किरणमयी नायक के पीए अभिषेक सिंह ने बंद कमरे में पीट कर दिया था। इसके बाद से डॉक्टर एसोसिएशन में नाराजगी देखी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सुबह 11 बजे रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने सुयश अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ. मनोज लोहाटी से भेंटकर उनका हालचाल जाना। सिंहदेव ने उनसे भेंटकर घटनाक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की। इससे पूर्व राज्यपाल अनुसूईया उइके ने भी कल शाम को टेलीफोन कर उनका हालचाल पूछा था। घटना के बाद से डा. लोहाटी रामकृष्ण केयर अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं।
No comments