लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने है, जिसको लेकर इस बार बसपा सुप्रीमो मायावती कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. बीएसपी सुप्रीमो मा...
लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने है, जिसको लेकर इस बार बसपा सुप्रीमो मायावती कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज एक ट्वीट कर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बसपा आगामी यूपी चुनाव में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं देगी. अब मऊ विधानसभा सीट से बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
चुनावी गलियारों में आगामी विधानसभा को लेकर यह चर्चा तेज थी कि इस बार बसपा बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं देगी. जिसके बाद आज मायावती के एक ट्वीट ने सभी चीजों को साफ कर दिया. मायावती ने ट्वीट कर इस बात कि जानकारी दी कि बसपा यूपी विधानसभा आमचुनाव किसी भी बाहुबली और माफिया पार्टी को टिकट नहीं देगी.
No comments