* अब हम न केवल धर्मांतरण रोकेंगे बल्कि अपने भटके भाइयो को भी वापस लाएंगे- राजेश मूणत* *भाजपा बहुत जल्दी धर्म संसद बुला कर इस आंदोलन को वि...
*अब हम न केवल धर्मांतरण रोकेंगे बल्कि अपने भटके भाइयो को भी वापस लाएंगे- राजेश मूणत*
*भाजपा बहुत जल्दी धर्म संसद बुला कर इस आंदोलन को विस्तार देगी-श्रीचन्द सुन्दरनी*
रायपुर । भाजपा रायपुर जिला ने पूर्व में दी चेतावनी के अनुसार बुढ़ापारा में धरना दिया उसके पश्चात पुरानी बस्ती थाने का घेराव करने कूच किया।
भाजपा ने कल पुरानी बस्ती थाने में आवेदन देकर धर्मांतरण करने वाले व संविधान को जला देने की बात करने वाले लोगों पर खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की थी। साथ ही आज सुबह 11:00 बजे तक का समय देकर एफ आई आर दर्ज ना होने पर बुढ़ापारा धरना स्थल में धरना देने व उसके पश्चात पुरानी बस्ती थाना घेराव की चेतावनी दी थी । परंतु शासन में हठधर्मिता दिखाते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज नहीं किए और लोकतंत्र की आवाज कुचलने की कोशिश के तहत थाने के रास्ते मे सैकड़ो बल तैनात कर बेरिकेटिंग कर दी।इसके विरोध में हजारों की संख्या में भाजपाइयों ने धरना दिया ।
धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
कि हमने अयोध्या में सदियों से चल रही इतिहास की गलतियों को सुधारते हुए राम मंदिर निर्माण प्रारम्भ कर दिया है। तो हम छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को वैसी गलतियां करने नही देंगे। अब कोई भी हमारे धर्म पर अतिक्रमण का प्रयास करेगा तो उसे बर्दाश्त नही करेंगे।
उन्होंने कहा कि निरंकुश शासन कार्यकर्त्ता को जेल में डाल सकती पर उसके धर्म को उसके उत्साह को बांध नही सकती।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा हम अभी आवेदन दे रहे है ये हमारी लोकतंत्र में आस्था का प्रतीक है। इसे ताकत से मत रोको। नही तो जनता सड़को पर उतर जायेगी और तुम्हारे दमन के बावजूद धर्म और सत्य की लड़ाई जीतेंगी।
पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि सरकार संविधान की सपथ ले कर कहती है कि सब वर्ग हमारा है। जब भाजपा के लोग कहते है कि धर्मांतरण हो रहे है। तब ये भाजपाईयो पर ही FIR दर्ज करती है मैं पूछता हूं कि क्या हिन्दू वर्ग आप का अपना नही है ? क्या कॉंग्रेस में मौजूद हिन्दुओ की आत्मा सो गई है।
हम थाने में आवेदन देना चाहते है। कांग्रेस सरकार पुलिस को आगे करके हमारे मौलिक अधिकारों पर हमला करते हुए चीन की दीवार खड़ी कर देती है। उन्होंने शासन को चुनौती देते हुए कहा कि कितने थानों के सामने चीन की दीवार बनाओगे। कहां-कहां धर्मांतरण करने वालों को संरक्षण दोगे। भाजपाइयों के हिम्मत के पहाड़ के सामने यह सारे दीवार छोटे पड़ जाएंगे।
उन्होंने कहा आज कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी को याद करने का समय है । अब हम न केवल धर्मांतरण रोकेंगे बल्कि अपने भटके भाइयो को भी वापस लाएंगे।
धरना और घेराव का नेतृत्व करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा किस गुप्त एजेंडे से ये सरकार धर्मांतरण को बढ़ावा दे रही है। आखिर राज्य सरकार अपने केंद्रीय नेतृत्व के किस "पथ" से आदेश लेकर धर्मपरिवर्तन करने वाले अपराधियो को बचा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत जल्दी धर्म संसद बुला कर इस आंदोलन को विस्तार देगी । भाजपा इस सरकार के धर्म परिवर्तन वाले आचरण को प्रत्येक गणेश उत्सव ,दुर्गोत्सव सहित सभी सामाजिक मंच तक पहुंचा कर इसके खिलाफ जन जागरण अभियान चलाएंगे।
धरने के संयोजन जिला महामंत्री ओंकार बैस ने किया।
धरने को पूर्व विधायक नंदे साहू, निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, नवीन मार्कण्डेय, भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू, अशोक पांडेय,सच्चिदानंद उपासने,ओंकार बैस, रमेश सिंह ठाकुर, प्रफुल विश्वकर्मा,मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल,अमरजीत छाबड़ा,मंडल अध्यक्ष अनूप खेलकर,प्रवीण देवड़ा, अनिल सोनकर, रविन्द्र ठाकुर, होरीलाल साहू,सचिन मेघानी,अमित मैसेरी, विश्वदिनी पांडेय, नवीन शर्मा ने संबोधित किया।
तत्पश्यात बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत,जिलाध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरनी के नेतृत्व में रायपुर जिला के हज़ारों कार्यकर्ताओ ने थाने घेरने के लिए कुच किया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता। सत्यम दुबा,योगी अग्रवाल, बजरंग खंडेलवाल, आशु चंद्रवंशी, श्यामा चक्रवर्ती, अमरजीत छाबड़ा, ललित जैसिंघ, रमेश मिर्घनी, जिला मंत्री मुरली शर्मा, खेम सेन, अकबर अली, गोपी साहू,राजीव मिश्रा, हरीश ठाकुर,मनोज वर्मा,मृत्युंजय दुबे,राजियत ध्रुव, राजेश पांडेय, रोहित साहू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोविंद गुप्ता,अर्पित सूर्यवंशी , सावित्री जगत,वंदना मुखर्जी,संजय तिवारी ,ज्ञानचंद चौधरी, दीना डोंगरे , वंदना राठौर ,मिनी पांडेय, मीडिया प्रभारी राहुल राय,उत्कर्ष त्रिवेदी,मडल अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, सालिक सिंह ठाकुर, अभिषेक तिवारी, महेश शर्मा, मुकेश पंजवानी, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, बी.निवास राव, होरीलाल देवांगन, ओमप्रकाश साहू, मोर्चा पदाधिकारीगण महादेव नायक, जसपाल सिंग रंधावा, गज्जू साहू, अमित शुक्ला, सचिन सिंघल, पुष्पेन्द्र उपाध्याय, राजेश गुप्ता, राजेश देवांगन, नीलम सिंह, पहलाद जलक्षत्री ,श्रीमती स्वप्निल मिश्रा,भूपेंद्र डागा सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पार्षद गण, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व संयोजक के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व आम नागरिकों ने में भाग लिया।
No comments