Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पांच पंचायतों में 41 लाख से अधिक के सुगम सड़क योजना का किया भूमिपूजन

जगदलपुर । *विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धुरगुडा,तु...

यह भी पढ़ें :-


जगदलपुर ।

*विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धुरगुडा,तुरेनार,बाबू सेमरा,मारकेल , एवं नगरनार में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक बनने वाले मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के  41.96 लाख रुपए के सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया*


*विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत धुरगुडा में 160 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 8.18 लाख ,ग्राम पंचायत तुरेनार में 100 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 5.18 लाख,ग्राम पंचायत बाबू सेमरा में 100 मीटर  सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 5.18 लाख ,ग्राम पंचायत मारकेल में 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 11.71 लाख रुपए, एवं ग्राम पंचायत नगरनार में 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 11.71 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का भूमिपूजन किया*


*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने शासकीय कार्यालयों, अस्पताल, स्कूल, पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी तक पहुंच को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना आरंभ की है इस हेतु किसी भी तरह से धन की कमी नहीं होने दी जाएगी उन्होंने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा उन्होंने कहा की वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण के कारण आपके वैक्सीनेशन के लिए पूरी विधायक निधि दो करोड़ रुपए दे देने के बाद भी विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आई है*


*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा वरिष्ठ नेता हेमंत देवांगन,जनपद सदस्य इंदिरा राव,धुडगुडा सरपंच दुर्गा उद्दे,तुरेनार सरपंच संपत कश्यप,उप सरपंच बबिता,बाबू सेमरा सरपंच श्रीमती उषा नाग, वरिष्ठ नेता सूर्य नारायण राव, गुड्डू बिसाई, मारकेल सरपंच बलराम कोकडू, वरिष्ठ नेता जलंधर नाग,लक्ष्मण, सेठिया, लक्ष्मी नारायण भारद्वाज, संतोष सेठिया, इमानुएल कश्यप,आत्माराम,पाकलूराम,मोंगरूराम,महेश कश्यप, नगरनार उप सरपंच रवि दास, वरिष्ठ नेता विजय दास,घेनवाराम, सुखदेव बेसरा,शंकर कश्यप, रामलाल सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।


No comments