Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत मावलीपदर 2 में राशन दुकान का शुभारंभ कर किया राशन वितरण

  * विधि विधान से पूजा अर्चना कर हितग्राहियों को बांटा राशन * जगदलपुर । *विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेख...

यह भी पढ़ें :-

 


*विधि विधान से पूजा अर्चना कर हितग्राहियों को बांटा राशन*

जगदलपुर ।

*विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने नवनिर्मित पंचायत मावलीपदर 2 में नये राशन दुकान का शुभारंभ कर हितग्राहियों को राशन वितरण किया*


*इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की आपकी पंचायत बहुत बड़ी पंचायत थी जिससे की विकास कार्यों सहित अन्य चीजों में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इसलिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मांग कर आपके पंचायत दो दो भागों में बांटकर अब मावलीपदर 1 तथा मावलीपदर 2 दो पंचायत बनाया गया है इससे आपके पंचायत के विकास कार्य अब सुगम होगा*


*उन्होंने उपस्थित राशन दुकान के संचालक को हिदायत देते हुए कहा की राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण काल में हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा मुफ्त चावल एवं रियायती दरों पर गुड़ एवं चना उपलब्ध कराया जा रहा है इसमें किसी तरह की कोताही ना बरतें उन्होंने पंचायत के जनप्रतिनिधियों से भी इसपर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए*


*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महामंत्री अनवर खान, हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप,इंटुक के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, सरपंच मावलीपदर कुमारी बाई कमल साय,मनीराम बघेल, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सोनारू नाग,सहदेव कश्यप,पंच रुक्मिणी,अर्कित,भुलुकराम ,समरत,हुंगा,अजय,मायाराम, लखेश्वर सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।


No comments