Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

22 बेड का पोर्टेबल हॉस्पिटल पंडरी जिला अस्पताल में शुरु

  रायपुर। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने पंडरी स्थित जिला अस्पताल में 22 बेड का एक मोबाइल हॉस...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने पंडरी स्थित जिला अस्पताल में 22 बेड का एक मोबाइल हॉस्पिटल लॉन्च किया है। यह सुविधा एआईएफ द्वारा कोविड के उपचार के लिये पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के परोपकारी प्रयासों के हिस्से के तौर पर इंस्टाल की गई है। इसमें से आइसोलेशन यूनिट्स में 18 बेड और गहन चिकित्सा इकाई (इंटेंसिव केयर यूनिट- आईसीयू) में 4 बेड हैं। 

अप्रैल 2021 से शुरू हुई महामारी की दूसरी लहर पहली से ज्यादा खतरनाक थी और उसने सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को बड़ी चुनौती दी थी। ऑक्सीजन की आपूर्ति में भारी कमी के चलते अभूतपूर्व क्षति हुई थी। आगे के लिये तैयारी सुनिश्चित करने हेतु, हेल्थकेयर सिस्टम को बेहतर बनाने की अत्यंत आवश्यकता सामने आई, जैसे वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स और अन्य चिकित्सा आपूर्तियों से युक्त हॉस्पिटल बेड उपलब्ध हों, ताकि संकट का डटकर सामना किया जा सके। जिला अस्पताल की नई अपग्रेड हुई सुविधा में गंभीर रोगियों को छांटने और उपचार के लिये सेंटर हैं, जिनमें से आइसोलेशन यूनिट्स में 18 बेड और गहन चिकित्सा इकाई (इंटेंसिव केयर यूनिट- आईसीयू) में 4 बेड हैं। 22 नये बेड शामिल होने से अस्पताल की मौजूदा क्षमता बढ़ी है और कोविड-19 के रोगियों के उपचार और देखभाल की उसकी योग्यता भी बेहतर हुई है। मॉड्यूलस हाउसिंग द्वारा डिजाइन की गईं मॉड्यूलर पोर्टेबल बेड यूनिट्स 25 साल की ड्यूरैबिलिटी के साथ आती हैं और हर यूनिट को विभिन्न सामुदायिक आवश्यकताओं या आपदा में राहत के लिये आसानी से डिकंस्ट्रक्ट या रिपर्पज किया जा सकता है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि हमें जिन्दगी बचाने और अपने नागरिकों का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने में पोर्टेबल बेड्स की मदद मिलेगी। कोविड-19 की दूसरी लहर के समय की स्थिति अत्यंत दुखद थी और सीमित संसाधनों ने मजबूरी बढ़ा दी थी। ऐसे समय में, एआईएफ अपनी पहलों के जरिये जरूरी सहयोग लेकर आया। एआईएफ और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने हमारे राज्य को जो दिया है, उसके लिये उनके प्रति आभार व्यक्त करने के शब्द मेरे पास नहीं हैं।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री हरदयाल प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 ने बताया है कि हमारे देश के हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर की कमियों को तुरंत दूर करना बहुत जरूरी है। अगर एक देश के रूप में हम लंबी अवधि के लिये विकासपरक और स्थायी वृद्धि चाहते हैं, तो हम सभी को तुरंत अपनी स्वास्थ्यरक्षा प्रणाली को मजबूत और क्षमतावान बनाना होगा। एआईएफ के सीईओ निशांत पांडे ने कहा कि भविष्य के आपातकाल के लिये स्थायी राहत और तैयारी सुनिश्चित करने के लिये एआईएफ राज्य और स्थानीय सरकारों और अन्य सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशंस के साथ काम कर रहा है, ताकि इस संकट में जरूरी सहायता प्रदान कर सके।


No comments