रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा-2019 का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 732 लोग सफल हुए हैं। सफल अभ्यर...
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा-2019 का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 732 लोग सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है। इंटरव्यू 2 सितम्बर से शुरू होंगे।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा के लिए नवम्बर-दिसम्बर 2019 में विज्ञापन जारी हुआ था। 18 सेवाओं के लिए 242 पदों पर भर्ती होना है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा में 3 हजार 804 लोग पास हुए। अब लिखित परीक्षा के मूल्यांकन के बाद इनमें से 732 लोगों को साक्षात्कार के लिए चिन्हित किया गया है। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी जारी किए गए हैं। अब इन 732 लोगों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। आयोग ने बताया है कि साक्षात्कार 2 सितम्बर से शुरू होंगे। उसके पहले मुख्य परीक्षा में पास हुए लोगों को कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। आयोग ने मुख्य परीक्षा में पास हुए लोगों को अगली सूचनाओं के लिए आयोग की वेबसाइट एचटीटीपी/डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटपीएससीडाटसीजीडाटजीओभीडाटइन/ देखते रहने की सलाह दी है।
राज्य लोक सेवा आयोग के मुताबिक मुख्य परीक्षा पास कर चुके लोगों को अब राज्य की 18 सेवाओं में से वरीयता का निर्धारण करना होगा। यह लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी एक लिंक के जरिए ऑनलाइन ही करना है। यह वरीयता देने के लिए सूचना अलग से दी जाएगी।
No comments