बिलासपुर। बिलासपुर में पीडीएस के चावल चोरी करने के मामले में बिल्हा स्थित लक्ष्मी राइस मिल के मैनेजर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ...
बिलासपुर। बिलासपुर में पीडीएस के चावल चोरी करने के मामले में बिल्हा स्थित लक्ष्मी राइस मिल के मैनेजर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 500 बोरी चावल, 300 खाली बोरी और वारदात में इस्तेमाल गाड़ी बरामद की है। हालांकि अभी पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है।
जिले में लगातार पीडीएस के चावल चोरी होने के मामले सामने आ रहे थे। 12 दिनों में ऐसी 12 वारदातें सामने आ चुकी थीं। चोरों को पकडऩे के लिए टीम बनाई गई। जिसने चकरभाठा थाने में पिकअप में चोरी के चावल ले जाने की जानकरी दी। पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों विजय कुमार पात्रे और दौलत पात्रे को देर रात गिरफ्तार कर 30 बोरी पीडीएस का चावल बरामद किया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया की वह इस चावल को बिल्हा के लक्ष्मी राइस मिल में बेचने जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मिल में छापा मार मैनेजर मन्नालाल अग्रवाल को हिरासत में ले लिया । पूछताछ में उसने बताया कि पिछले कुछ महीनों से चिरौटी गांव जिला मुंगेली के चोर गिरोह से पीडीएस चांवल की खरीद की जा रही थी। निशानेदही पर पुलिस ने मिल से 500 बोरी चावल समेत 300 खाली बोरी जब्त की है। एसपी दीपक झा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है। अगर मिल मालिक की इस पूरे चोरी कांड में संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
No comments