Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

फर्जी वैद्यराज ने महिला से किया दुष्कर्म,अब गिरफ्तार

  धमतरी। संतान की चाहत रखने वाली महिला फर्जी वैद्यराज के चक्कर में फंस गई। इलाज के लिए बुलाकर वह महिला को नशीली दवाई देकर इज्जत लूट लेता और ...

यह भी पढ़ें :-

 


धमतरी। संतान की चाहत रखने वाली महिला फर्जी वैद्यराज के चक्कर में फंस गई। इलाज के लिए बुलाकर वह महिला को नशीली दवाई देकर इज्जत लूट लेता और जब महिला को इसका पता चला तो उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर भाग निकला। इसके बाद महिला ने वैद्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। करीब 9 महीने बाद पुलिस को वैद्य का सुराग लगा तो वह मरीज बनकर पहुंच गई और उसे गरियाबंद से गिरफ्तार किया। मामला भखारा थाना क्षेत्र का है।

स्थानीय निवासी एक महिला की शादी के करीब 7-8 साल बीतने के बाद भी संतान नहीं हो रही थी। इस पर वह अक्टूबर 2020 में भखारा क्षेत्र में खुद को वैद्यराज बताने वाले ओडिशा निवासी बब्लू टांडी के पास उपचार के लिए पहुंची। इस दौरान आरोपी वैद्य ने महिला को पक्के इलाज का झांसा दिया और 2-3 बार बुलाया। आरोपी महिला को दवाई देता तो वह थोड़ी देर के लिए बेहोशी की हालत में चली जाती।


महिला 21 अक्टूबर 2020 को भी आरोपी वैद्य को दिखाने और दवाई के लिए पहुंची। पहले की तरह आरोपी ने उसे दवाई दी। हालांकि इस बार असर कम होने से महिला को अहसास हुआ कि उससे दुष्कर्म किया जा रहा है। विरोध करने पर आरोपी ने उसे संतान का प्रलोभन दिया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पहले तो महिला डर कर चुप हो गई, फिर करीब एक सप्ताह बाद 29 अक्टूबर को पुलिस के पास पहुंची और मामला दर्ज कराया।

मामला दर्ज होते ही आरोपी वहां से भाग निकला। इस दौरान वह बार-बार मोबाइल नंबर भी बदलता रहा। इसी बीच उसके गरियाबंद और अभनपुर में इलाज करने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने गरियाबंद पुलिस से संपर्क किया और मरीज बनकर आरोपी वैद्य से बात की। उसे इलाज के लिए ज्यादा रुपयों का लालच दिया, फिर मरीज बनकर पहुंची पुलिस ने दबोच लिया। उसे रात को धमतरी लेकर पहुंची। पूछताछ में उसने दुष्कर्म की बात स्वीकार कर ली है।


No comments