रायपुर । मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजीए रायपुर द्वारा विश्व फैशन दिवस के अवसर पर दो दिवशीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है द्य...
रायपुर ।
मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजीए रायपुर द्वारा विश्व फैशन दिवस के अवसर पर दो दिवशीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है द्यद्वितीय दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ मैट्स यूनिवर्सिटी क़े कुलपति . श्री गजराज पगारिया जीए उपकुलपति के॰पी॰ यादव जी ए प्रति उपकुलपति श्रीमती दीपिका ढांड जीए महानिदेशक श्रीमान प्रियेश पगारिया जीए कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा जीए फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष श्रीमती परविंदर कौरजी द्वारा किया गया फैशन डिजाइनिंग और इंटीरियर डिज़ाइनिंग के छात्रों ने स्वनिर्मित वस्तुओ का प्रदर्शन किया प्रदर्शनी के दौरान कोविड नियमो का सजगता से पालन किया गया ए प्रदर्शनी को आकर्षक बनाने के लिए छात्रों ने फैशन ट्रेंड के साथ पारंपरिक तरीको को भी ध्यान मे रखा प्रदर्शनीय का थीम विक्टोरियन प्रिंट ए फ्लोरल प्रिंटए फोल्क प्रिंट था प्रदर्शनीय के माध्यम से बच्चो ने स्वनिर्मित परिधानोंए पेंटिंग आर्ट एक्राफ्टए क्लस्टरएइनोवेटिवएक्रिएटिव डिज़ाइन कोर्नर पीस ए डिज़ाइनर टेबल ए मुराल ए लैम्पए वाल हंगिंग का अद्भुत नजारा पेश किया प्रदर्शनी का लुत्फ बाहर के लोगो ने भी उठाया प्रदर्शनी इतना लुभावना था की कुछ लोगो ने बच्चो से ख़रीदारी भी किया और उनके काम की प्रशंसा भी किया प्रदर्शनी तो एक माध्यम था बच्चो को अपना टैलंट और हुनर को लोगो तक पहुचाने का और इस माध्यम का बच्चो ने सदुपयोग किया प्रदर्शनी के द्वारा लोगो के ऊपर फैशन के प्रति रुझान भी देखने को मिला इस प्रकार प्रदर्शनी का सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ प्रदर्शनी का समापन मैट्स यूनिवर्सिटी क़े कुलपति . श्री गजराज पगारिया जी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए किया गया ।
No comments