Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, प्रदेश सरकार की कोई तैयारी नहीं : कौशिक

  *0 नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा* *दूसरी लहर में कई लोगों की हुई मौत* रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि तीसरी लहर की आशंका लग...

यह भी पढ़ें :-

 


*0 नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा* *दूसरी लहर में कई लोगों की हुई मौत*


रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि तीसरी लहर की आशंका लगातार व्यक्त की जा रही है, उसके बाद भी प्रदेश की सरकार जरा भी चिंतित और सतर्क नहीं है। इसके लिये आखिरकार कौन जिम्मेदार है? उन्होंने कहा कि समय रहते डाटा केन्द्र सरकार को भेज दिया जाता तो परिस्थितियां बेहतर होती लेकिन कोरोना को लेकर पहले की तरह प्रदेश की सरकार जरा भी सतर्क नहीं दिखाई दे रही है।


नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या करीब 10 लाख 3 हजार 4 सौ 39 हो गई है। वहीं प्रतिदिन ही राज्य में करीब 120 से अधिक कोरोना मामले दर्ज किये जा रहे हैं। यह स्थिति कभी भी भयावह हो सकती है।


नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने खुद ही स्वीकार किया है कि कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में  9,95,489 कोरोना संक्रमित पाये गये थे। जिसमें से 13,453 मामलों में संक्रमितों की मौत हुई है। उसमें 9,295 पुरुष व  4,156 महिला सहित 14 साल की उम्र तक के 51 बच्चे, तृतीय लिंग के 2 लोगों की मौते कोरोना से हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने विधानसभा में स्वीकारा है कि सरकारी अस्पतालों में 8618 व निजी अस्पतालों 4473 एवं होम आइसोलेशन में 226 लोगों की मौते हुई है।


 श्री कौशिक ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई के लिये 14271.77 लाख की राशि आबंटित की है। जिसका प्रदेश सरकार ने सही खर्च नहीं किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीकाकरण को लेकर जन अभियान बनाया है। इस दौरान अब तक प्रदेश में करीब एक करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण  हो चुका है। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश में  8 निजी अस्पतालों पर  उपचार के नाम पर अधिक राशि लेने की बातें भी सामने आई हैं। जिसे भी प्रदेश सरकार ने विधानसभा में स्वीकार किया है। 


नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रदेश सरकार के मांग की है कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में अपनी तैयारी पूरी रखे। इसके साथ ही दूसरी लहर में जो भयावह स्थिति निर्मित हुई थी, उसकी पुनरावृत्ति न हो, इसका ध्यान रखे। उन्होंने प्रदेश वासियों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है।



No comments