Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

होलीक्रॉस स्कूल में एबीव्हीपी का हंगामा,फीस को लेकर विरोध

  रायपुर। अभी भी स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई चल रही है। लेकिन अलग अलग स्कूलों का फीस के नाम पर पालकों की ओर से शिकायतें आ रही है। इस बीच होलीक्...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। अभी भी स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई चल रही है। लेकिन अलग अलग स्कूलों का फीस के नाम पर पालकों की ओर से शिकायतें आ रही है। इस बीच होलीक्रास स्कूल प्रबंधन द्वारा भी मेंटेनेंस के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं जबकि कोर्ट से आदेश है कि केवल ट्यूश्न फीस ही लेना। ऐसे बच्चों का पढ़ाई भी बंद कर दिया गया है जो फीस जमा नहीं कर पाये हैं। नाराज एबीव्हीपी के कार्यकर्ता आज उग्र हो गए और स्कूल में पहुंचकर प्रबंधन से बात करने की मांग कर रहे थे कि पुलिस के साथ भी झूमाझटकी हो गई। पालक संगठन भी इन कार्यकर्ताओं के साथ थे। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन ने फीस जमा न करने वाले बच्चों को ऑनलाइन क्लास का लिंक नहीं दिया। अब बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जबकि स्कूल फीस को लेकर इस तरह का दबाव नहीं बना सकते। शनिवार को हुए प्रदर्शन के दौरान हंगामा करते हुए एबीव्हीपी के कार्यकर्ता स्कूल के पास पहुंचे। गेट के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इनका रास्ता रोका, लेकिन बैरिकेडिंग को तोड़कर प्रदर्शनकारी स्कूल के गेट तक पहुंच गए। गेट को तोडऩे की कोशिश करने लगे। सभी स्कूल प्रबंधन के लोगों से मुलाकात करने की मांग करते रहे, मगर प्रबंधन के लोग भी सामने नहीं आए। काफी देर तक हुए हंगामे के बाद प्रदर्शनकारी शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव करने की धमकी देकर लौट गए।

प्रदर्शन करने आए  कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्कूल 4 हजार रुपए मेंटेनेंस के नाम पर मांग रहा है। जबकि कोर्ट ने साफ तौर पर यह कहा था कि सिवाय ट्यूशन फीस के दूसरी रकम स्कूल नही वसूल सकते। अब चूंकि वक्त कोरोना की वजह से आई आर्थिक मंदी का है पालकों के पास पैसों की तंगी है तो स्कूल तरह-तरह के शुल्क मांग रहा है। हम इसका विरोध करते हैं।

होलीक्रॉस स्कूल के समर्थन में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से कहा गया है कि होली क्रॉस स्कूल प्रबंधन ने कई बार पालकों के साथ बैठक की है। निजी स्कूल संगठन भी ऐसी बैठकों का हिस्सा रह चुका है। प्रदेश के बहुत से स्कूलों में बीते सत्र की फीस भी नहीं आई है और पालक फीस को लेकर कोई आश्वासन देने को तैयार नहीं हैं। फीस से ही एक प्राइवेट स्कूल का संचालन हो पाता है। विरोध का यह तरीका भी ठीक नहीं हैं। 

No comments