रायपुर । छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल सदस्य मनोज सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के सभी संस्थानों,कारखानों से अपने श्रमिकों का पंजीयन छत्तीसगढ़ श्...
रायपुर । छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल सदस्य मनोज सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के सभी संस्थानों,कारखानों से अपने श्रमिकों का पंजीयन छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल में करवाकर छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं का लाभ दिलाने का अह्वान किया है , श्री ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के सभी निजी संस्थान कारखाने होटल,शापिंग माल,हास्पिटल, आटोमोबाईल तथा सभी दुकानों व कपड़ा मार्केट एंव संस्थानों जिसमें 10 या 10 से अधिक व्यक्ति नियोजित हैं से शीघ्र श्रमिक हित हेतु छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल में पंजीयन कराने का अह्वान/ अपील किया है, श्रम कल्याण मंडल उक्त दायरे में आने वाले सभी संस्थानों की सूची तैयार करेगी,ताकि सभी संस्थानों के नियोक्ताओं व श्रमिकों/ नियोजित व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके ।
No comments