रायपुर। जमीन का व्यवसायिक डायवर्सन करने के एवज में रिश्वत लेते एसडीएम कार्यालय के बाबू को गिरफ्तार किया गया है। 5000 की रिश्वत लेते रंगे ह...
रायपुर। जमीन का व्यवसायिक डायवर्सन करने के एवज में रिश्वत लेते एसडीएम कार्यालय के बाबू को गिरफ्तार किया गया है। 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। बाबू ने जमीन डायवर्सन कराने के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। मामला सूरजपुर एसडीएम कार्यालय का है।जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसका ग्राम रामानुजनगर जिला सूरजपुर में जमीन है जिसका व्यवसायिक संबंधित डायवर्सन कार्य करने के एवज में डायवर्सन शाखा में पदस्थ , सहायक ग्रेड-02 मुनेश्वर राम 5,000 रूपए की मांग कर रहा है।
प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत किया। आज मुनेवर राम को प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की कुल रकम 50 हजार रूपये में से 5,000 की प्रथम किश्त लेते हुए एसडीएम कार्यालय सूरजपुर के डायवर्सन शाखा में पकड़ा गया।
आरोपी के विरूद्ध धारा-7(क) भ्र0नि0अधि0 1988 के तहत ईओडब्ल्यू/एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के निदेशक आरिफ एच. शेख के निर्देशन में और पंकज चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू/एसीबी के नेतृत्व एवं अमृता सोरी ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी के हमराह में एसीबी यूनिट अम्बिकापुर,की टीम ने आज कार्यवाही कर अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले कर्मचारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
No comments