रायपुर, 24 अगस्त 2021

छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चेयनमेन एवं विधायक श्री कुलदीप जुनेजा और नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने आज पूर्व महापौर स्वर्गीय श्री बलबीर सिंग जुनेजा को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग द्वारा आज सरदार बलबीर सिंग जुनेजा स्टेडियम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
विधायक श्री जुनेजा ने पूर्व महापौर स्वर्गीय श्री बलबीर जुनेजा को याद करते हुए कहा कि वे सदैव दिन-दुखियों की सेवा में लगे रहते थे। श्री जुनेजा ने कहा कि पूर्व महापौर स्वर्गीय बलबीर जुनेजा के दिखाए मार्ग पर चलकर हम लोकतंत्र को मजबूत कर सकते हैं। लोगों की तरक्की और समृद्धि के रास्ते पर ला सकते हैं। महापौर श्री एजाज ढेबर ने कहा कि स्वर्गीय श्री बलबीर जुनेजा सही मायनों में गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने हमेशा गरीबों की बेहतरी और तरक्की के लिए कार्य किया। इस मौके पर नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष व पार्षद श्री आकाश तिवारी ने पूर्व महापौर को नमन करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया।