राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष किया प्रवेश राष्ट्रीय अध्यक्ष के निवास में ली विधिवत सदस्यता रायपुर. राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी र...
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष किया प्रवेश
राष्ट्रीय अध्यक्ष के निवास में ली विधिवत सदस्यता
रायपुर. राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे गणेश शंकर मिश्रा ने विधिवत आज दिल्ली में दोपहर तीन बजे भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, संगठन महामंत्री पवन साय, राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय, बिलासपुर के सांसद अरूण साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के पूर्व कलेक्टर श्री मिश्रा आज दिल्ली में विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास में भाजपा की सदस्यता दिलाई गई. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई शुरूआत के लिए गणेश शंकर मिश्रा को बधााई दी. श्री मिश्रा ने भाजपा की प्राथमिक सदस्य बनने के पश्चात सभी का आभार व्यक्त किया है.
कल लौटेंगे रायपुर
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात गणेश शंकर मिश्रा कल 13 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे. जहां पर उनका स्वागत किया जाएगा.
राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रहे है गणेश शंकर मिश्रा
गणेश शंकर मिश्रा राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रहे है. राजनांदगांव से लेकर बस्तर कलेक्टर एवं कमीश्नर के रूप में अपने कार्यों की अमिट छाप छोड़ी थी. प्रिसंपल सेकेट्री के रूप में सेवा निवृत्त हुए थे.
No comments