Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पीएम मोदी आज कोरोना को लेकर करेंगे अहम बैठक

  नई दिल्ली । देश में कोरोना के मामलों में भले ही गिरावट देखी जा रही हो, लेकिन तीसरी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरें...

यह भी पढ़ें :-

 


नई दिल्ली । देश में कोरोना के मामलों में भले ही गिरावट देखी जा रही हो, लेकिन तीसरी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम बैछक बुलाई है. ये बैठक दोपहर 3.30 बजे होनी है. इस मीटिंग में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी. इसी के साथ इससे निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं, इस पर भी चर्चा होगी.

बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा कैबिनेट सचिव और नीति आयोग भी शामिल होगा. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जाने चाहिए, इस पर भी चर्चा होगी.

वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 57.05 करोड़ से ज्यादा डोज अब तक दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 57,05,07,750 डोज सभी स्रोतों के माध्यम से प्रदान की जा चुकी हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन का यूनिवर्सलाइजेशन फेज 21 जून 2021 से शुरू हुआ था. वैक्सीनेशन अभियान के हिस्से के रूप में भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराकर उनका सहयोग कर रही है. केंद्र सरकार (Central Government) पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव (Corona Vaccination Drive) को स्पीडअप करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,072 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 389 मरीजों की मौत हो गई. देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,49,306 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीज कम होकर 3,33,924 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत हैं. करीब 160 दिन बाद एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम दर्ज की गई है.

देश में रिकवरी रेट 97.63 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 389 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,34,756 हो गई. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में कुल 19,474 मामलों की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.63 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 50,75,51,399 सैंपल्स की कोविड जांच की गई है, जिनमें से 12,95,160 सैंपल्स की जांच सिर्फ रविवार को की गई.


No comments