रायपुर। नगर निगम जोन क्रमांक 2 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 810 घरों का सर्वे करके लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया, जिनमें से 9 घरों क...
रायपुर। नगर निगम जोन क्रमांक 2 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 810 घरों का सर्वे करके लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया, जिनमें से 9 घरों के विंडो कूलरों में मच्छर का लार्वा जमा पानी में मिलने के चलते सम्बंधित मकान मालिकों पर 750 रूपये का जुर्माना वूसला गया। विंडो कूलरों में जमा पानी खाली करके उन्हें सूखाया गया एवं उनके भीतर केमिकल दवा का छिड़काव किया गया. नगर निगम जोन 6 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन के सभी सात वार्डों में कुल 1598 घरों का सर्वे करके नागरिकों के मध्य मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति उन्हें जागरूक बनाया गया.
No comments