जगदलपुर । संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेख चंद जैन अब ईस्ट कोस्ट रेलवे मे जेडआरयूसीसी के सदस्य नामांकित किये गये है़। छत्तीसगढ़ शासन की ओर ...
जगदलपुर । संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेख चंद जैन अब ईस्ट कोस्ट रेलवे मे जेडआरयूसीसी के सदस्य नामांकित किये गये है़। छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा की अनुशंसा पर अब श्री जैन नवमी जोनल रेलवे सलाहकार समिति मे सदस्य के रूप मे दो वर्ष तक रहेंगे*
इस जैन की नियुक्ति पर सांसद दीपक बैज, क्रेडा चैयरमैन मिथिलेश स्वर्णकार, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ,बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी, महापौर सफीरा साहू, निगम अध्यक्ष श्रीमति कविता साहू सहित शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं बलराम मौर्य ने बधाई प्रेषित की है़ ।
No comments