टोक्यो । ओलिंपिक में आज भारत का आखिरी दिन है. भारत के पास आज आखिरी दिन भी तीन इवेंट में मेडल लाने का मौका है. भारत की अदिति अशोक हैरान करत...
यह भी पढ़ें :-
टोक्यो । ओलिंपिक में आज भारत का आखिरी दिन है. भारत के पास आज आखिरी दिन भी तीन इवेंट में मेडल लाने का मौका है. भारत की अदिति अशोक हैरान करते हुए गोल्फ में मेडल लाने की दावेदारों में बनी हुई है. वहीं रेसलिंग में सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया पास आज ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा. वह रेपेचेज मुकाबले के विजेता का सामना ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए करेंगे. भारतीय फैंस आज नीरज चोपड़ा से भी ओलिंपिक मेडल की उम्मीद कर रहे होंगे जो कि जैवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंच चुके हैं.
No comments