आजादी के सपनो को पूरा करना हम सभी की जवाबदारी : डॉ. नायक रायपुर 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के राजध...
आजादी के सपनो को पूरा करना हम सभी की जवाबदारी : डॉ. नायक
रायपुर 15 अगस्त 2021
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक स्थित कार्यालय में आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने झंडारोहण किया और भारत माता की फोटो पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर डॉ. नायक ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी के लिए जो बलिदान हमारे पूर्वजों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने दिया और जन सामान्य ने जो संघर्ष किया उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किलों से हमें यह आजादी मिली है। आजादी के नेतृत्वकर्ताओं के सपनो को पूरा करना हम सभी की जवाबदारी है। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से आह्वान किया कि वे देश की एकता, अखण्डता और विकास के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में हम सबने मिलकर महिला आयोग को एक नई ऊंचाई दी है। हमें आयोग के काम को तेज गति से करते हुए छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश मे आयोग का नाम करना है।
No comments