उज्जैन । भगवान महाकाल के आंगन में श्रावणी पूर्णिमा पर रविवार को सबसे पहले राखी मनाई जाएगी। तड़के तीन बजे भस्मारती होगी और सुबह 7.30 बजे प...
उज्जैन । भगवान महाकाल के आंगन में श्रावणी पूर्णिमा पर रविवार को सबसे पहले राखी मनाई जाएगी। तड़के तीन बजे भस्मारती होगी और सुबह 7.30 बजे पुजारी महाकाल को राखी बांधकर लड्डुओं का महाभोग लगाएंगे। लोकमान्यता में महाकाल उज्जैन के राजा हैं। इसलिए हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहार सबसे पहले महाकाल मंदिर में मनाए जाते हैं। श्रावणी पूर्णिमा पर रविवार को रक्षा बंधन का त्योहार भी यहीं से शुरू होगा। भस्मारती करने वाले पं. संजय पुजारी व पं. अजय पुजारी के परिवार की ओर से भगवान को लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा
No comments