बलौदाबाजार ,

प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन नगरपालिका क्षेत्र बलौदाबाजार में नियमों के अनुरूप किया जा रहा है। निर्माणाधीन भवनों को भी योजना में शामिल कर स्वीकृति दिये जाने संबंधी प्रकाशित खबर में सत्यता के अंश नहीं है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत भवन निर्माण की स्वीकृति मानचित्र में सुस्पष्ट सील एवं हस्ताक्षर उपरांत ही हितग्राहियों को दस्तावेज जारी किया जाता है। स्वीकृति प्रदान करने के उपरांत स्थल निरीक्षण एवं टेबलेट लोकेशन लेने के बाद ही 4 किश्तों में नियमानुसार राशि जारी की जाती है। योजना के सिलसिले में यदि नगरपालिका का कोई कर्मचारी राशि की मांग किया हो, तो लिखित में प्रमाण के साथ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि यदा-कदा राशि आवंटन में विलंबन हो जाने पर हितग्राही अपने स्वयं के संसाधनों से मकान बनाने का काम जारी रखे होत हैं। हितग्राही का यह प्रयास गड़बड़ी अथवा गबन की श्रेणी में कैसे आयेगा। फिर भी नगरपालिका द्वारा मामले में जांच कराई जा रही है।