8 पैसे की राहत नहीं, 8 फीसदी बढ़ा दी रायपुर। राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद भाजपा के हाथ एक बड़ा मुद्दा हाथ लगा है जिसे वह ज...
8 पैसे की राहत नहीं, 8 फीसदी बढ़ा दी
रायपुर। राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद भाजपा के हाथ एक बड़ा मुद्दा हाथ लगा है जिसे वह जनता तक सीधे ले जाने के लिए और वह है हाल में ही बिजली की बढ़ी दरों का..। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मीडिया से रूबरू होते हुए आज ऐलान कर दिया है कि बड़ा आंदोलन होगा इसलिए कि कोरोनाकाल में राहत देने के बजाय राज्य सरकार बिजली का झटका दे रही है।
उन्होंने कहा, कोरोना काल में राज्य सरकार ने लोगों को 8 पैसे की भी राहत नहीं दी। अब बिजली भी 8 प्रतिशत महंगा कर दी है। यह जनता पर अन्याय है जिसे हर हाल में वापस लेना चाहिए। कोरोना के इस संकट काल में बिजली दरों में वृद्धि से प्रदेश की जनता बुरी तरह परेशान है। वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। हर हाल में कांग्रेस को यह बढ़ोतरी वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा, बिजली बिल हाफ का वादा करके सत्ता पाने वाली कांग्रेस ने बिजली की दरें बढ़ाकर जनता के साथ धोखा किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, महंगाई का रोना रोने वाली और हर चौक-चौराहों पर महंगाई के नाम पर प्रदर्शन कर झूठ फैलाती कांग्रेस ने अब जनता की जेब काटने का प्रावधान बिजली दर बढ़ाकर कर लिया है। उन्होंने कहा, बिजली दरों में यह बढ़ोतरी तो कांग्रेस सरकार की कुनीतियों की एक झलक है। साय ने कहा, सरकार ने तुरंत यह बढ़ी हुई दर वापस नहीं लिया तो भाजपा सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेगी, आंदोलन करेगी।
साय ने कहा, केवल बिजली ही नहीं, प्रदेश में रेत, सीमेंट आदि की कीमत भी आसमान छू रही है। ऐसा इससे पहले कभी नहीं रहा। जीवन भर की कमाई से पाई-पाई जोड़ कर हर व्यक्ति एक घर बनाने का सपना देखता है, यह सरकार उस सपने पर भी कुठाराघात कर रही है।
No comments