रायपुर । छत्तीसगढ़ की सामाजिक संस्था शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आज केन्द्रीय विद्यालय नया रायपुर में पुनः वृक्ष...
रायपुर ।
छत्तीसगढ़ की सामाजिक संस्था शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आज केन्द्रीय विद्यालय नया रायपुर में पुनः वृक्षारोपण का पुनीत सेवा कार्य किया । साथ ही संस्था अध्यक्ष स्मिता सिंह ने विद्यालय की महिला कर्मियों को स्वस्छता और स्वस्थय के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई साथ ही इस अवसर पर संस्था द्वारा सैनिटरी नैपकिन भी वितरित की गई । संस्था की महिलाओं द्वारा बनाए गए गोबर के गमले विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुष्पा बड़े जी को भेंट किए । विद्यालय के प्राचार्या व समस्त शिक्षकों ने मिलकर संस्था के सदस्यों के साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्य किया और पौधों की समुचित देखभाल करने का संकल्प लिया । सभी ने संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना की और वृक्षारोपण कार्य के लिए संस्था को शुभकामनाएं दी । संस्था को पौधों का सहयोग श्रीराम हार्टफुलनेस ट्रेनर द्वारा दिलीप तिवारी और राजू कुशवाहा जी के सौजन्य से । इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या द्वारा शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । कार्यक्रम का संचालन दिनेश ठाकुर द्वारा किया गया । वृक्षारोपण कार्य में संस्था सदस्य स्मिता सिंह, नीता विश्वकर्मा, प्राचार्या पुष्पा बड़े, शिव कुमार दिनेश ठाकुर,टकेश्रवर, नवीन कुमार,सायरी, कीर्ति प्रिया और अन्य उपस्थित थे
No comments