Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

छत्तीसगढ़ को वर्षों बाद वेटलिफ्टिंग में मिला गोल्ड मेडल

  00 जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप  रायपुर। छत्तीसगढ़ वेटलिफ्टिंग का एक उभरता चेहरा रायपुर के सुभाष लहरे ने पटियाला मे चल रही जूनियर न...

यह भी पढ़ें :-

 


00 जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 

रायपुर। छत्तीसगढ़ वेटलिफ्टिंग का एक उभरता चेहरा रायपुर के सुभाष लहरे ने पटियाला मे चल रही जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया जो राज्य के लिए इस चैंपियनशिप का एकमात्र गोल्ड मेडल हैं, ज़ो वर्षों बाद हमने जीता हैं। सुभाष ने पुरुषों के 67 किलोग्राम वजन वर्ग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए, स्नैच में 115 किलोग्राम व क्लीन एंड जर्क में 146 किलोग्राम कुल 266 किलोग्राम वजन उठाकर अब तक अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। इससे पहले सुभाष के बड़े भाई करन लहरे ने कल इसी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। सुभाष दो बार के खेलों इंडिया गेम्ज़ मेडलिस्ट रह चुके है व यूथ नेशनल एवं स्कूल नेशनल में भी पदक जीत चुके हैं। सुभाष लहरे रायपुर गुढिय़ारी के सतनामी पारा स्थित जय सतनाम व्यायाम शाला में अपना नियमित अभ्यास और वर्तमान में छत्तीसगढ़ टीम के कोच अजयदीप सारंग (डिप्लोमा इन स्पोट्र्स, एनआईएस पटियाला) के मार्गदर्शन में करते हैं। उनके उनके इस उपलब्धि पर जय सतनाम व्यायाम शाला के समस्त सदस्यगण एवं रायपुर डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। 


No comments