Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों का धरना

  रायपुर। एनएसयूआई के छात्रों की मांग है कि रविवि में परीक्षाएं ऑनलाइन तरीके से ली जाए। यूनिवर्सिटी ने पहले ही परीक्षाओं को आयोजित करने की त...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। एनएसयूआई के छात्रों की मांग है कि रविवि में परीक्षाएं ऑनलाइन तरीके से ली जाए। यूनिवर्सिटी ने पहले ही परीक्षाओं को आयोजित करने की तारीख जारी करते हुए इन्हें ऑफलाइन ही लिए जाने का आदेश जारी कर दिया है। इसी वजह से छात्र गुस्से में हैं और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार की देर रात एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ बहुत से छात्र यूनिवर्सिटी केंपस पहुंच गए और कुलपति के बंगले के सामने विरोध प्रदर्शन करने बैठ गए। जिससे विवि सुरक्षा प्रबंधन सकते में आ गया और आनन फानन में छात्रों को खदेडने की कोशिश की लेकिन छात्र डटे रहे। इस बीच पुलिस को भी सूचना दी गई,आखिरकार छात्रों को देर खदेड़ दिया गया लेकिन सुबह छात्रों का समूम फिर कैम्पस पहुंच गया वे हर हाल में कुलपति से जवाब चाह रहे हैं। 

यूनिवर्सिटी ने 14 सितंबर से ऑफलाइन परीक्षाएं लेने का ऐलान किया है, जबकि सभी संस्थान इस बार ऑनलाइन ही परीक्षा ले रहे हैं। एनएसयूआई के छात्रों का कहना है कि पिछले 1 महीने से इस मांग को लेकर लगातार विश्वविद्यालय प्रबंधन से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों से अवगत करा रहे हैं मगर इसके बावजूद आदेश जारी कर दिया गया। अब हम यूनिवर्सिटी कैंपस में ही अनिश्चितकालीन धरना देंगे और तब तक हम नहीं उठेंगे जब तक विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षाएं लेने का आदेश जारी नहीं कर देता।


No comments