रायपुर। रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 3 जोड़ी स्पेश...
रायपुर। रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 3 जोड़ी स्पेशल गाडिय़ों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।
जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों की सुविधा बढाई गई है उनमें गाड़ी संख्या 08201/08202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-2 कोच की सुविधा दुर्ग से 18 अगस्त से 17 नवंबर तक तथा नौतनवा से 20 अगस्त से 19 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 08203/08204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-2 कोच की सुविधा दुर्ग से 15 अगस्त से 14 नवंबर तक तथा कानपुर से 16 अगस्त से 15 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 15 अगस्त से 29 अगस्त तक तथा अजमेर से 16 अगस्त से 30 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।
No comments