Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

भाजपा निकालेगी लालटेन यात्रा

  00 और भी मुद्दों पर विरोध का बना चरणबद्ध कार्यक्रम रायपुर। भाजपा अब सारे मुद्दों को लेकर एक साथ राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रही है. जि...

यह भी पढ़ें :-

 


00 और भी मुद्दों पर विरोध का बना चरणबद्ध कार्यक्रम

रायपुर। भाजपा अब सारे मुद्दों को लेकर एक साथ राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रही है. जिसमें उनके द्वारा जो गिनाया जा रहा है बिजली दर में बढ़ोतरी, संपत्ति कर में वादा अनुसार 50 प्रतिशत कि कटौती आज तक नहीं करना, कोरोना एवं डेंगू महामारी को रोकने मे असफलता, राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, शराबबंदी व अवैध शराब विक्रय, शहरी आवास योजना कि किस्त जारी नहीं करना, शहरी पट्टा वितरण नहीं करना, गोबर खरीदी बंद, खाद की कमी आदि प्रमुख है। 17 अगस्त को सभी 70 वार्ड में लालटेन यात्रा निकाली जाएगी। 

पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ओंकार बैस व मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में कहा कि इन्ही सब मुद्दों को लेकर भाजपा ने जनता को साथ लेकर क्रमबद्ध प्रदर्शन की योजना बनाई है। जिसकी शुरुआत 5 अगस्त को बिजली बिल वृद्धि के विरोध में बिजली कंपनी के घेराव के साथ प्रारंभ हो चुकी है। बिजली बिल हाफ - घर के बजट से सीधे जुड़े विभिन्न वादों में इनका एक मुख्य वादा था कि सरकार बनते ही सबका बिजली बिल आधा कर देंगे। परंतु सरकार बनते ही यहां सिर्फ 400 यूनिट बिजली उपभोग में आधा छूट की घोषणा की। परंतु यह भी एक छलावा ही साबित हुआ। पूरा छत्तीसगढ़ आज अनाप-शनाप बिलिंग से परेशान है। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 28 प्रतिशत डीए देती है। राज्य में केवल बिजली कंपनी के कर्मचारी को 28 प्रतिशत डीए की घोषणा हुई है। सरकार उन्हें डीए भुगतान करने के लिए दर बढ़ा जनता से पैसे ले रही है। 17 अगस्त को सभी 70 वार्ड में लालटेन यात्रा निकाली जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति कर समाप्त व शहरी क्षेत्र में न्यूनतम 50 प्रतिशत कमी कांग्रेस के जन घोषणा पत्र का एक मुख्य वादा था । वादे के उलट कांग्रेस ने कचरा कलेक्शन यूजर चार्ज को संपत्ति कर में जोड़कर लेने का निर्णय लिया है इससे प्रत्येक घरों में संपत्ति कर में वृद्धि होगी खासकर इससे व्यापारी वर्ग ज्यादा प्रभावित होंगे । भाजपा शहर जिला संपत्ति कर में न्यूनतम 50 प्रतिशत कमी करने की मांग को लेकर 26 अगस्त को निगम के सभी 10 जोन कार्यालय का मंडल स्तर पर घेराव करेगी

कोरोनावायरस के समय छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा। रायपुर मे डेढ़ लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए और 3 हजार से ज्यादा मौतें हुई। परंतु इसके बाद भी स्वास्थ अमला सजग नहीं है। आज राजधानी रायपुर डेंगू के गंभीर चपेट में है। राजधानी के देवपुरी, बीएसयूपी कॉलोनी, अशोक नगर, राम नगर, छोटा रामनगर, गांधी नगर, आदर्श नगर, कालीबाड़ी बस्ती, पारस नगर, पुरानी बस्ती, सहित अनेक क्षेत्र में इस बीमारी ने महामारी का रूप ले रही है। 

कानून व्यवस्था कांग्रेस सरकार में हमेशा एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है। राजधानी के जयस्तंभ चौक में हत्या हो चुकी है, अपराधी हत्या कर बेखौफ उसका वीडियो बनाकर जारी करते हैं, दिनदहाड़े घर घुसकर लूट के कई घटनाएं हो चुकी हैं, विगत दिनों पीडि़त चाकू लगने के बाद गोल बाजार थाने में पहुंचता है फिर भी उसकी जान नहीं बच पाती है, अब तो अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं की पुलिस पर ही हमले करने लगे हैं। प्रदेश कि राजधानी में अवैध शराब बिक्री के कारण अपराधी, नशेड़ी बेखौफ चाकूबाजी करके आतंक का राज कायम कर रहे है। 


No comments