रायपुर। कुछ स्थायी नहीं हैं जो एक चीज स्थायी है तो वो हैं परिवर्तन। हाईकमान से पूरी बात हो चुकी है। अब निर्णय हाईकमान के पास सुरक्षित है।...
रायपुर। कुछ स्थायी नहीं हैं जो एक चीज स्थायी है तो वो हैं परिवर्तन। हाईकमान से पूरी बात हो चुकी है। अब निर्णय हाईकमान के पास सुरक्षित है। कुछ फैसलों में समय लगता है। हाईकमान समय पर फैसला लेगा। कुछ दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद रायपुर लौटने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उक्त बातें कहीं। फिर सवालों के बीच वे कहते हैं सब कुछ ठीक है। सिंहदेव ने कहा कि कल से वे अपने विभागों के काम में जुटेंगे। कल स्वास्थ्य विभाग की बैठक हंै और दो दिन बाद पंचायत विभाग की बैठक बुलायी है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ की राजनीति में सियासी उबाल रहा है और उसके केन्द्र हैं टी एस बाबा। विमानतल में लौटने पर ज्यादा तामझाम नहीं था लेकिन विधायक शैलेष पांडेय,युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के कुछ नेता जरूर उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे हुए थे। उधर रायपुर लौटने से पहले दिल्ली में उन्होने कहा था कि आलाकमान का निर्देश हमेशा से मिलता रहता है, जो भी निर्देश मिलेगा उस पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व से मार्गदर्शन की जरूरत होगी तो फिर मिलेंगे, वैसे बार-बार हाईकमान से मिलने का कोई औचित्य नहीं है.सिंहदेव ने कहा कि अभी मेरा ध्यान कोरोना की तीसरी लहर पर है, मुझे स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिली हुई है उस पर अभी मेरा ध्यान है, पंचायत विभाग की जिम्मेदारी है, उस पर मेरा ध्यान है। दिल्ली से रायपुर तक सवालों से वे बचतें रहे या जबाव को घुमा फिराकर बोलते रहे।
No comments