टोक्यो । भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक में गुरुवार का दिन काफी अहम होने वाला है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए जर्मनी का सामन...
टोक्यो । भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक में गुरुवार का दिन काफी अहम होने वाला है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए जर्मनी का सामना करेंगी. अपने देश के कई खिलाड़ी आज मेडल जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगे. रेसलर दीपक पूनिया रेपेचेज राउंड में उतरेंगे. वहीं और अंशु मलिक अपना रेपेचेज मुकाबला हार गईं. रेसलर विनेश फोगाट ने आज जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. देश की नजरें रवि दहिया पर होंगी जो आज अपने गोल्ड मेडल मैच में उतरेंगे. इसके अलावा एथलेटिक्स में 20 किमी रेसवॉक के इवेंट में केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल रोहिला चुनौती पेश करेंगे.
विनेश फोगाट ने 7-1 से जीता पहला मुकाबला
महिलाओं के 53 केजी कैटेगरी में प्री-क्वार्टर फाइनल में विनेश ने स्वीडन की मैटिसन को 7-1 से मात देकर क्वार्ट फाइनल में जगह बनाई
No comments