Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ट्रैक्टर पलटने से 4 ग्रामीणों की मौत, 5 गंभीर

  दंतेवाड़ा। आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने ट्रैक्टर से जा रहे ग्रामीणों का ट्रैक्टर पलट कर पानी से भरे डबरी में गिर जाने से 4 ग्र...

यह भी पढ़ें :-

 


दंतेवाड़ा। आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने ट्रैक्टर से जा रहे ग्रामीणों का ट्रैक्टर पलट कर पानी से भरे डबरी में गिर जाने से 4 ग्रामीणों की मौत हो गई, वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि 13 अन्य को मामूली चोंटे आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार घटना दोपहर डेढ़ बजे के आसपास की दंतेवाड़ा से कुछ दूरी की बताई जा रही है। बताया जाता है कि टेटम गांव के लगभग 30 ग्रामीण ट्रैक्टर पर सवार होकर कटेकल्याण की ओर जा रहे थे। टेटम एवं तेलम गांव के बीच चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाने के कारण ट्रैक्टर डबरी में गिर गया जिसमें ट्रैक्टर से नीचे दब जाने के कारण 4 ग्रामीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों में एटम निवासी 35 वर्षीय कोसा माड़वी पिता हनुमा माड़वी, टेटम निवासी 16 वर्षीय दसई का वासी पिता कोसा, टेटम निवासी 9 वर्षीय दिनेश मरकाम पिता मोहन तथा टेडम निवासी 40 वर्षीय फूके कवासी पति हनु कवासी शामिल है।

गंभीर रूप से घायलों में मासा मरकाम, आयते मरकाम, रेनू मरकाम, बुधराम सोढ़ी तथा सुरजीत शामिल है। ये सभी ग्रामीण टेलम, टेडम के निवासी हैं। बाकी ग्रामीणों को डीआरजी की टीम द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।


No comments