नई दिल्ली । काबुल पर कब्जे के बाद अब तालिबान के लड़ाके पंजशीर घाटी की ओर बढ़ रहे हैं. तालिबान के लिए अफगानिस्तान का अजेय दुर्ग माने जाने...
नई दिल्ली । काबुल पर कब्जे के बाद अब तालिबान के लड़ाके पंजशीर घाटी की ओर बढ़ रहे हैं. तालिबान के लिए अफगानिस्तान का अजेय दुर्ग माने जाने वाला पंजशीर प्रांत पर कब्जा करने के लिए सैकड़ों लड़ाके पंजशीर घाटी की ओर जा रहे हैं. हालांकि खबर है कि पंजशीर ने तालिबान के 300 लोगों को मार गिराया है. मिली जानकारी के अनुसार तालिबान ने कारी फसीहुद दीन हाफिजुल्लाह के नेतृत्व में पंजशीर पर हमला करने के लिए कई लड़ाकों को भेजे थे, लेकिन बगलान प्रांत की अंदराब घाटी में घात लगाकर बैठे पंजशीर के विद्रोहियों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में 300 तालिबानी के मौत की खबर आ रही है.
वहीं पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के 32 साल के बेटे अहमद शाह ने तालिबान के इस कदम पर कहा था कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों को तालिबान को नहीं सौंपेंगे. मालूम हो कि तालिबान लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुका है, केवल पंजशीर घाटी ही ऐसा क्षेत्र जहां वो अपना कब्जा जमाने में असमर्थ रहा है. फिलहाल अफगानिस्तान के कुल 34 प्रांत में से 33 पर तालिबान का राज है.
No comments