नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज पांचवां दिन है. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूस...
नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज पांचवां दिन है. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 181 रन बना लिए थे. भारतीय टीम चौथे दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी खत्म होने से पहले 154 रनों की लीड हासिल कर चुकी थी. पांचवें दिन की शुरुआत में ही भारत ने ऋषभ पंत और इशांत शर्मा का अहम विकेट खो दिया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे.
शमी और बुमराह का रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की साझेदारी विदेशों में भारत की नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
बुमराह और शमी की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
मोइन अली के ओवर की दूसरी गेंद पर जो रूट ने बुमराह का कैच ड्रॉप कर दिया. बेहद निराश नजर आए वह. इसी ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने सिंगल लिया और इसके साथ ही बुमराह और शमी की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है.
No comments