Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है अखरोट खाना , हर हफ्ते 150 ग्राम सेवन से होंगे ये सुधार

दैनिक संवाद न्यूज़ । यदि आप अखरोट का सेवन करते हैं या इसे पसंद करते हैं तो खुश हो जाइये। जानकारों ने अखरोट खाने को सेहत के लिए अत्‍यंत लाभकार...

यह भी पढ़ें :-

दैनिक संवाद न्यूज़ ।

यदि आप अखरोट का सेवन करते हैं या इसे पसंद करते हैं तो खुश हो जाइये। जानकारों ने अखरोट खाने को सेहत के लिए अत्‍यंत लाभकारी बताया है। कोरोना काल में चूंकि इम्‍युनिटी पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है, ऐसे में अखरोट का सेवन आपको बेहतर स्‍वास्‍थय प्रदान कर सकता है। अखरोट को लेकर एक हालिया अध्‍ययन में कई बातें पता चली हैं। न्यूट्रिअंट्स पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, हफ्ते में 150 ग्राम या इससे ज्यादा अखरोट खाने से मौत का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है और जीवन लंबा हो सकता है। अध्ययन में अखरोट सेवन का बड़ा फायदा सामने आया है। इसका दावा है कि नियमित रूप से अखरोट खाने से न सिर्फ जीवन लंबा हो सकता है बल्कि मौत का खतरा भी कम हो सकता है। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि अगर आप लंबी जिंदगी चाहते हैं तो अखरोट खूब खाएं। अमेरिका के हार्वर्ड टीएच चैन स्कूल आफ पब्लिक के वरिष्ठ शोधकर्ता यानपिंग ली ने कहा, "इस अध्ययन से हमें यह पता चला है कि हर हफ्ते महज कुछ मुट्ठी अखरोट खाने से उम्र लंबी करने में मदद मिल सकती है। अच्छी सेहत में सूखे मेवों की भी अहम भूमिका होती है। इसलिए इनके नियमित सेवन की सलाह दी जाती है। 

150 ग्राम अखरोट है सेहत का खज़ाना


अध्ययन के मुताबिक, हर हफ्ते 150 ग्राम या इससे ज्यादा अखरोट सेवन का संबंध किसी भी कारण मौत के खतरे में 14 फीसद कमी से पाया गया है। हृदय रोग से मरने का खतरा 25 फीसद कम मिला। जबकि अखरोट नहीं खाने वालों की तुलना में इन लोगों की आयु 1.3 वर्ष ज्यादा पाई गई। यह निष्कर्ष 67 हजार 14 महिलाओं और 26 हजार 326 पुरुषों पर किए गए अध्ययन के आधार पर निकाला गया है। इन प्रतिभागियों की औसत उम्र 63 वर्ष थी। यह अध्ययन वर्ष 1998 से लेकर 2018 तक किया गया था।



No comments