Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

खुली स्कूल, बजी कोरोना घण्टी, 11 बच्चे मिले संक्रमित

  रायपुर। राज्य सरकार द्वारा स्कूल खोले जाने की घोषणा के बाद दूसरे दिन अर्थात मंगलवार को कोरबा तथा जशपुर जिले में जांच के दौरान 11 बच्चे कोर...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। राज्य सरकार द्वारा स्कूल खोले जाने की घोषणा के बाद दूसरे दिन अर्थात मंगलवार को कोरबा तथा जशपुर जिले में जांच के दौरान 11 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए, इसके बाद तत्काल स्कूल को बंद करने के आदेश जारी किए गए। 
उल्लेखनीय है कि 16 माह से बंद स्कूल के ताले सोमवार 2 अगस्त को खोले गए थे। प्रतिदिन स्कूल आने वाले बच्चों का तापमान तथा अन्य आवश्यक जांच करने के निर्देश थे, जिसके चलते कोरबा जिले के मानिकपुरी बस्ती में स्थित शासकीय स्कूलों में पहुंचे बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर पंचायत ने स्कूल को बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि बच्चों की उम्र 9 से 12 साल के बीच है। जो छात्र संक्रमित पाए गए है उनमें से दो कक्षा सातवीं के हैं तथा शेष छात्र 9वीं और 10वीं के बताए जा रहे है। सुरक्षा की दृष्टि से शाला समिति और जनप्रतिनिधि के बैठक के बाद स्कूल बंद कर दिया गया है। छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मानिकपुरी बस्ती में जिला प्रशासन ने बैरिकेड लगाते हुए कन्टेमेंट जोन घोषित कर दिया है और लोगों की कोविड जांच की जा रही है। 
वहीं दूसरी ओर राज्य के जशपुर जिले में स्कूल खुलने के पहले दिन ही कोविड टेस्ट के दौरान एक छात्र के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर शाला के प्राचार्य ने स्थानीय प्रशासन को इससे अवगत कराते हुए शाला को बंद किए जाने और उस दिन आए संपूर्ण छात्रों की कोरोना टेस्ट कराने का निवेदन भी किया है। प्राचार्य की इस जानकारी के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी कर दिए और बच्चों और उनके परिजनों की कोविड जांच की जा रही है। 




No comments