Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

UP जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में खिला कमल, 75 में 67 सीटों पर मिली प्रचंड जीत

  लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों  से पहले सेमी फाइनल माने जा रहे पंचायत चुनाव में जिला पंयायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर स्थिती साफ हो ...

यह भी पढ़ें :-

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों  से पहले सेमी फाइनल माने जा रहे पंचायत चुनाव में जिला पंयायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर स्थिती साफ हो गई है. यूपी की 75 सीट में 67 सीट पर बीजेपी (BJP) ने कब्जा किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ  ने इस जीत के लिए पीएम मोदी की लोकप्रियता को भी वजह बताया.

53 जिलों में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ. वहीं इससे पहले इटावा छोड़कर 21 सीटों पर बीजेपी निर्विरोध चुनाव जीत चुकी है.जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक वोटिंग हुई थी. बीजेपी को मिली इस प्रचंड जीत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि योगी की लोकप्रियता, उनकी नीति, मोदी जी की लोकप्रियता और उनकी योजनाओं, नेताओं कार्यकर्ताओं का समर्थन, परिश्रम की वजह से बीजेपी को जीत मिली है. मौर्या ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, एसपी साफ, बीजेपी टॉप. वहीं योगी ने कहा कि ये लोगों का सुशासन के प्रति विश्वास है.

शनिवार को इन 53 सीटों पर हुआ मतदान

शनिवार को उत्तर प्रदेश में चंदौली, हापुड़, सुलतानपुर, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, उन्नाव, हरदोई, संभल, बस्ती, फतेहपुर, शामली, अलीगढ़, जौनपुर, कासगंज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, एटा, अयोध्‍या, रामपुर, सीतापुर, औरैया, महोबा, फतेहपुर, कानपुर नगर, कुशीनगर, मैनपुरी, प्रतापगढ़, कन्नौज, जालौन, महराजगंज, संत कबीरनगर, लखीमपुर, बदायूं, प्रयागराज, अमेठी, भदोही, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, बरेली, कौशांबी, हाथरस, देवरिया और लखनऊ में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ.


No comments