रायपुर। परत दर परत खुलती जानकारी निलंबित पुलिस अफसर जीपी सिंह की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। एसीबी की टीम पंजाब व ओड़ीसा में जांच-पड़ताल कर र...
रायपुर। परत दर परत खुलती जानकारी निलंबित पुलिस अफसर जीपी सिंह की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। एसीबी की टीम पंजाब व ओड़ीसा में जांच-पड़ताल कर रही है कि इस बीच पता चला है कि पंजाब के पटियाला में जीपी सिंह की पत्नी के नाम चार प्लाट व बंग्ला होने की जानकारी मिली है जिसकी कीमतों का मूल्यांकन करवाया जा रहा है। वैसे अनुमानित करोड़ों कीमत होना बताया गया है। जीपी ने इन संपत्तियों की जानकारी अपने घोषित संपत्ति में नहीं दी है।
No comments