Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

लोटस स्पा सेंटर की संचालिका सहित कोलकाता की तीन लड़की व ग्राहक गिरफ्तार

  रायगढ़। शहीद चौक पर संचालित लोटस स्पा सेंटर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने देर शाम दबिश दिया और वहां कोलकाता के सोना...

यह भी पढ़ें :-

 


रायगढ़। शहीद चौक पर संचालित लोटस स्पा सेंटर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने देर शाम दबिश दिया और वहां कोलकाता के सोनागाछी की रहने वाली तीन लड़कियों, स्पा सेंटर की संचालिका व महिला दलाल सावित्री सहित एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया।
मुखबिर से मिली जानकारी के बाद कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर अपनी टीम के साथ शहीद चौक पर संचालित लोटस स्पा सेंटर में अचानक दबिश दिया और वहां पर तीन युवतियां जो कोलकाता की सोनागाछी की रहने वाली है और ग्राहक जिला मुख्यालय के कलेक्टरेट कार्यालय में ट्रेजरी विभाग में कार्यरत विनोद सोनी व लोटस स्पा सेंटर की संचालिका और महिला दलाल को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया।
स्पा सेंटर की रिसेप्शनिस्ट हॉल में संचालिका जो सावित्री नगर जूटमिल की रहने वाली हैं, के पास से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं पुलिस को मिली। संचालिका से पूछताछ बाद जब स्पा सेंटर के एक कमरे में पहुंची, जहां तीन युवतियां व ग्राहक विनोद सोनी मिले। युवतियों से पूछताछ करने पर स्पा सेंटर की संचालिका के कहने पर आना बताईं। सभी युवतियां कोलकाता पश्चिमबंगाल की रहने वाली बताईं। कोतवाली पुलिस द्वारा कमरे से आपत्तिजनक वस्तुएं, नगदी 23,000 रुपए की जब्ती की गई है।
कोतवाली पुलिस स्पा सेंटर की संचालिका एवं महिला दलाल तथा देह व्यापार में लिप्त की तीन युवती एवं देह व्यापार में संलिप्त आरोपी युवक(ग्राहक) विनोद सोनी (42) हीरानगर जूटमिल थाना कोतवाली पर धारा 3,4,5 अनैतिक व्यापार अधिनियम (पीटा एक्ट) के तहत कार्रवाई कर रही है ।

No comments