Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बगैर अनुमति प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज

  रायपुर। अवैध प्लांटिंग करने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि वे नगर निगम  प्रक्रिया के तहत किसी प्रकार की अनुमति लेना भी मुनासिब नहीं समझते...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। अवैध प्लांटिंग करने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि वे नगर निगम  प्रक्रिया के तहत किसी प्रकार की अनुमति लेना भी मुनासिब नहीं समझते। मामले की जानकारी सामने आ जाने के बाद इसका खमियाजा अब इन प्लाटिंग करने वाले 26 लोगों को भुगतना पड़ेगा क्योंकि पुलिस ने जोन कमिश्नरों की शिकायत के बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर लखन पटले ने बताया कि नगर निगम से बिना अनुमति लिए कबीर नगर, खमतराई, पुरानी बस्ती, गुढिय़ारी, डीडी नगर थाना क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वाले 26 लोगों के खिलाफ जोन कमिश्नरों की शिकायत के बाद मंगलवार को 17 और बुधवार को 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।  निगम के जोन अधिकारियों ने नगर निगम की ओर से विधिवत शिकायत दर्ज कराई है। इस आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

कबीर नगर थाने में राहुल शर्मा और डिपू प्रसाद और खमतराई थाने में लक्ष्मी, कांतीलाल पटेल, दमयंती बेन पटेल, संगीता, भगवती बेन पटेल, अरूण झा और मिथलेश कुमार व अन्य के खिलाफ अवैध प्लांटिग का मामला दर्ज किया गया। इन सभी के दस्तावेजों की जांच में पुलिस जुट गई है, वहीं नगर निगम से भी जरुरी दस्तावेज मंगाए जा रहे है ताकि आगे की कार्रवाई दस्तावेजों के आधार पर की जा सकें। 


No comments