रायपुर । आमदी वाले ठाकुर परिवार के वरिष्ठ सदस्य कुशालपुर निवासी 82 वर्षीय श्री बलराम सिंह ठाकुर जी का गोलोकधाम गमन आज सायं 3 बजे हृदय गति ...
रायपुर । आमदी वाले ठाकुर परिवार के वरिष्ठ सदस्य कुशालपुर निवासी 82 वर्षीय श्री बलराम सिंह ठाकुर जी का गोलोकधाम गमन आज सायं 3 बजे हृदय गति रुक जाने से हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार कल सुबह 9 बजे खारुन नदी के तट पर महादेव घाट मोक्ष धाम में किया जायेगा ।
शोकाकुल - विष्णु सिंह ठाकुर (चाचा), वासुदेव सिंह ठाकुर, राधेहरी सिंह ठाकुर (भ्राता द्वय), पवतेन्द्र सिंह , जितेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह , मनोज सिंह , विजेन्द्र सिंह (पुत्रगण) एवं समस्त आमदी परिवार ।
No comments