Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

मानसून सत्र से पहले आज कांग्रेस के लोकसभा सांसदों से मिलेंगी सोनिया गांधी

  नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी  संसद के मानसून सत्र  से एक दिन पहले रविवार को यानी आज पार्टी के लोकसभा सदस्यों (सांसदों) के साथ...

यह भी पढ़ें :-

 


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी  संसद के मानसून सत्र  से एक दिन पहले रविवार को यानी आज पार्टी के लोकसभा सदस्यों (सांसदों) के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगी. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि, कथित कोरोना कुप्रबंधन और वैक्सीन की कमी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों के साथ संसद के मानसून सत्र के तूफानी होने की उम्मीद है.

इसके साथ ही आज सुबह 11 बजे एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है, इस मामले से परिचित अधिकारियों केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा बुलाई गई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है. बाद में दिन में, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी शाम 4 बजे फ्लोर नेताओं की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

लोकसभा में पेश होंगे लगभग 17 विधेयक

लगभग 17 विधेयक लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध हैं और पांच विधेयक विचार और पारित होने के लिए सूचीबद्ध हैं, और इतनी ही संख्या में विधेयकों को मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में पेश किए जाने की उम्मीद है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में सूचित किया है कि सरकार ने सत्र के लिए 29 विधेयकों की पहचान की है, जिसमें छह अध्यादेश विधेयकों की जगह और वित्तीय व्यवसाय के दो आइटम शामिल हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पूरी तरह पालन

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा. दोनों सदनों की बैठक रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक एक घंटे के लंच ब्रेक के साथ होगी. इसमें 19 कार्य दिवस होंगे. मानसून सत्र के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा. लोकसभा स्‍पीकर ने बताया था कि सदन में RT-PCR टेस्ट की सुविधा सभी सदस्यों और पत्रकारों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.


No comments