रायपुर। मानसून सत्र शुरु हुआ तो विपक्ष को बैठे बिठाये एक बड़ा मुद्दा मिल गया.दरअसल एक दिन पहले कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने ही प...
रायपुर। मानसून सत्र शुरु हुआ तो विपक्ष को बैठे बिठाये एक बड़ा मुद्दा मिल गया.दरअसल एक दिन पहले कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने ही पार्टी के वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंहदेव पर जान से खतरा होने का आरोप लगा दिया था। विपक्ष की ओर से विधायक बृजमोहन अग्रवाल और ननकीराम कंवर ने इस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि किसी सदस्य के द्वारा अपने ही मंत्री पर जान से खतरे का आरोप लगाना काफी शर्मनाक है। जब विधायक ही सुरक्षित नहीं हैं तो जनता की क्या बात करें? अपने ही दल के लोगों को सरकार सुरक्षित नहीं रख पा रही है। विधानसभा इस मामले की सदन की समिति से जांच करवाये। विधासभा को पूरे मामले पर संज्ञान लेना चाहिए। सरकार की ओर से दिए गए जवाब पर विपक्ष ने फिर एतराज जताया। काफी देर तक इस विषय पर सदन में हो हल्ला होते रहा। अध्यक्ष लगातार सदस्यों को समझाईश देते रहे। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि सत्र शुरु होने से पहले तक यह कोई विषय नहीं था लेकिन दो दिन पहले बृहस्पति सिंह पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया और उन्होने सीधे इसके लिए अपने ही दल के मंत्री का नाम लेकर जिम्मेदार ठहरा दिया। विपक्ष को क्या चाहिए,एक अच्छा मुद्दा जो मिल गया।
No comments