Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

महादेव घाट पुल के पास मिला युवक का शव

  रायपुर। चंगोराभाठा से पांच युवक रविवार को महादेवघाट डेम नहाने गए थे जिनमें से एक युवक डूब गया और जिसकी तलाश गोताखोर देर रात करती रही लेकिन...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। चंगोराभाठा से पांच युवक रविवार को महादेवघाट डेम नहाने गए थे जिनमें से एक युवक डूब गया और जिसकी तलाश गोताखोर देर रात करती रही लेकिन उसका शव नहीं मिल पाया, आज सुबह जैसे ही गोताखोर की टीम नदी में उतरने ही वाली थी कि महादेव घाट पुल के पास उसका शव बरामद हो गया। लेकिन अमलेश्वर पुलिस ने अभी तक शव की तस्दीक नहीं की है यह शव उसी युवक का है। फिलहाल पुलिस अज्ञात शव के बारे में पूछताछ कर रही हैं। 
अमलेश्वर पुलिस ने बताया कि रविवार को चंगोराभाठा से पांच युवक महादेव डेम में नहाने गए थे, जिसमें से एक युवक डूब गया था। देर रात तक गोताखोरों ने युवक की तलाश की, लेकिन युवक का शव नहीं मिला था। रात अधिक हो जाने के बाद युवक की तलाश बंद कर दी गई थी। सोमवार सुबह फिर से युवक की तलाश की जानी थी, लेकिन उससे पहले ही एक अज्ञात शव मिल गया है। हालांकि, अभी तक अज्ञात शव की पुलिस ने तस्दीक नहीं की है। यह सिर्फ संभावना जताई जा रही है कि जो मृत शव मिला है, वह उसी युवक का हो सकता है, जो रविवार को नहाने के दौरान पानी में डूब गया था। 

No comments