रायपुर । रायपुर की पुलिस ने बंटी दीवान नाम के RTO एजेंट को गिरफ्तार किया है। इस शातिर के पास से कोरबा के परिवहन विभाग से जुड़े जाली दस्तावे...
रायपुर । रायपुर की पुलिस ने बंटी दीवान नाम के RTO एजेंट को गिरफ्तार किया है। इस शातिर के पास से कोरबा के परिवहन विभाग से जुड़े जाली दस्तावेज मिले हैं। अफसरों के साइन भी खुद ही करके ये फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर देता था। बदले में मोटी रकम भी वसूलता था। लोगों से कहता था, मुश्किल काम है ज्यादा पैसे लगेंगे। काम जल्दी करवाने के चक्कर में लोग भी मुंह मांगी कीमत दे दिया करते थे।
फर्जीवाड़े में गिरफ्तार RTO एजेंट का घर रायपुर के परिवहन विभाग के पास ही है। अपने घर पर ही इसने फर्जी कागज तैयार करने का सारा जुगाड़ कर रखा था। खबर है कि यह कई लोगों को अपने ही साइन किए और नकली सील लगाकर कागज दे चुका है। फिलहाल ऐसे लोगों को भी पुलिस तलाश रही है ताकि बंटी दीवान के काले कारनामों की पूरी लिस्ट हासिल हो सके।
ओवर कॉन्फिडेंस ने बिगाड़ दिया खेल
बंटी दीवान ने गाड़ियों के फिटनेस रिन्यू को लेकर कुछ कागज रायपुर परिवहन दफ्तर में पेश किए थे। ये कोरबा के परिवहन अफसरों के हस्ताक्षर वाले कागज थे। रायपुर के अफसरों ने कोरबा संपर्क किया। जांच के दौरान पता चला कि कोरबा से ऐसे कागज भेजे ही नहीं गए हैं। इसी के साथ बंटी के कारनामे का खुलासा हो गया। मामले की शिकायत खमतराई थाने में की गई और आरोपी धरा गया।
No comments