Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार

  00 देश भर के 50 से अधिक लोगों को बना चुका था शिकार रायपुर। फेसबुक के माध्यम से पहले दोस्ती कर उसका व्हाट्सअप नंबर लेता फिर कुछ दिनों बाद व...

यह भी पढ़ें :-

 


00 देश भर के 50 से अधिक लोगों को बना चुका था शिकार

रायपुर। फेसबुक के माध्यम से पहले दोस्ती कर उसका व्हाट्सअप नंबर लेता फिर कुछ दिनों बाद व्हाट्सअप पर अश्लील वीडियो कॉल कर ऐसे लोगों को ब्लैकमेलिंग करने वाले लियाकत खान जो कि अलवर राजस्थान का रहने वाला है उसे राजस्थान से गिरफ्तार कर आरंग पुलिस अपने साथ लेकर आज पहुंची। लियाकत खान अब तक देश भर के 50 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है हो सकता है और भी मामलों का खुलासा हो। 
आरंग पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरंग के रहने वाले एक युवक को उसके फेसबुक आई.डी. में 26 जून 2021 को रोहिनी शर्मा नामक युवती का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था जिसे प्रार्थी द्वारा स्वीकार किया गया तत्पश्चात कुछ दिनों तक बात करने के बाद रोहिनी शर्मा ने प्रार्थी का व्हाट्सएप नंबर मांगा जिस पर प्रार्थी ने अपना व्हाट्सएप नंबर दे दिया। 04 दिनों तक बात होने के बाद 28 जून को उसकी ओर से प्रार्थी के व्हाट्सएप में वीडियो कॉल आया जिसमें उसकी ओर से अश्लील हरकते होने लगी जिससे प्रार्थी अपना आपा खो बैठा और उसकी बातों में आकर उसके बोलने के अनुसार अश्लील हरकत किया। 29 जून को रोहिनी शर्मा द्वारा विडियो कॉल करके प्रार्थी की अश्लील विडियो को रिकार्ड कर प्रार्थी के फेसबुक के मित्रों का मैसेंजर पर शेयर किया और अलग - अलग मोबाईल नंबरों से कॉल कर प्रार्थी से पैसे की डिमांड कर ब्लैकमेल करने लगा। जिस पर प्रार्थी ने उसके बताये खाते में 37000 रुपये भेज दिया, उसके बाद भी रोहिनी शर्मा द्वारा प्रार्थी से लगातार पैसों की मांग कर धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 337/21 धारा 384 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सायबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा आरोपी के फेसबुक आई.डी. को विश्लेषित करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि किसी अज्ञात आरोपी द्वारा रोहिनी शर्मा के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर शिकार बनाया गया है। जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थी के मोबाईल फोन पर कॉल आया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण कर प्रार्थी द्वारा जिस बैंक खाता में रकम स्थानांतरित किया गया था उस बैंक खाता के संबंध में भी संबंधित बैंक से जानकारी प्राप्त करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के संबंध में कई अन्य साक्ष्य एकत्र किये गये। अज्ञात आरोपी के संबंध में प्राप्त उक्त सभी तथ्यों, जानकारी एवं साक्ष्यों का लगातार विश्लेषण करते हुये अंतत: आरोपी को चिन्हांकित करने में पुलिस सफल हो गई और उसकी पहचान राजस्थान के अलवर के रहने वाले लियाकत खान के रूप में की गई। आरंग के उपनिरीक्षक टी.आर. साहू के नेतृत्व में सायबर सेल की 04 सदस्यीय टीम को राजस्थान गई और वहां पर बारीकी से जांच-पड़ताल की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी लियाकत खान ने बताया कि वह अलग - अलग महिलाओं के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने वाले लोगों से वह कुछ दिनों तक फेसबुक में चैट करने के बाद पीडि़त से उसका व्हाट्सएप नंबर प्राप्त कर लेता था। आरोपी, पीडि़त को अपने झांसे में लेकर दूसरे मोबाईल फोन से एप्लीकेशनों के माध्यम से अश्लील विडियो चालू कर पीडि़त के व्हाट्सएप नंबर में अश्लील विडियो कॉल कर पीडि़त को भी अश्लील हरकतें करने कहता था। इसी दौरान आरोपी पीडि़त के अश्लील हरकतों का विडियो रिकार्ड कर लेता था एवं वह पीडि़तों को फोन कर उनके अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करता था जिससे पीडि़त डर से आरोपी द्वारा बताये खातों में रकम भेज देते थे। आरोपी द्वारा अब तक देश भर के अलग - अलग राज्यों में 50 से अधिक पीडि़तो को अपना शिकार बनाते हुये लाखों रूपये की उगाही कर चुका है। आरोपी के पास उड़ीसा और असम राज्य का मोबाईल नंबर है जिसे वह राजस्थान के भरतपुर से लिया था साथ ही उसके द्वारा यह भी बताया कि भरतपुर में किसी भी राज्य का मोबाईल नंबर आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। आरोपी द्वारा उपयोग किये जाने वाला खाता पूर्णत: फर्जी है। आरोपी द्वारा फर्जी दस्तावेजों के माध्यमों से ऑन लाईन फर्जी खाता खोलकर असम के फर्जी मोबाईल नंबर को रजिस्ट्रर्ड किया गया था।आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से घटना से संबंधित नगदी 19,000 रूपये, 02 नग मोबाईल फोन, 03 नग सिम कार्ड एवं एटीएम कार्ड जप्त किया गया है।  

No comments