ऑनलाइन जूनियर स्टेट गर्ल्स चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन स्टेट जूनियर गर्...
ऑनलाइन जूनियर स्टेट गर्ल्स चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन स्टेट जूनियर गर्ल्स चेस चैंपियनशिप का वर्चुअल उदघाटन बीएसपी चेस क्लब के अध्यक्ष एन के बंछोर ने किया । इस दौरान उन्होंने संघ की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल के इस विषम परिस्थिति में भी खेल को बनाए रखने का जो कार्य संघ द्वारा किया जा रहा है वह अत्यंत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने बच्चों का शतरंज के प्रति ललक व निरंतर सहभागिता पर भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे इसी तरह से अपनी अभिरुचि बरकरार रखेंगे तो निश्चित ही हम हम आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर पाएंगे ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संयोजक हेमन्त खुटे ने बच्चों को खेल भावना से खेलते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित करने की बात कही ।
शतरंज के ख्यातनाम प्रशिक्षक व फीडे आर्बिटर रवि कुमार ने आयोजन पर प्रकाश डाला।
अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अलंकार भिवगड़े ने कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन किया ।
इस स्पर्धा के चयनित खिलाड़ी आगामी 22 से 27 जुलाई तक होने वाली राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
No comments