Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

सचिन सिंहदेव को मिली जमानत,कह रहे हैं उन्हे साजिश के तहत फंसाया गया..

 अंबिकापुर। रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति सिंह के फालो गार्ड वाहन के काफिले पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार जनपद पंचायत उपाध्यक्ष वीरभद्र...

यह भी पढ़ें :-


 अंबिकापुर। रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति सिंह के फालो गार्ड वाहन के काफिले पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार जनपद पंचायत उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह को जमानत मिल गई है और उन्होने बाहर आते हैं अपने को साजिश के तहत फंसाये जाने व असलियत पार्टी के सामने लाने की बात करके एक बार फिर सियासी माहौल गरमा दिया है। इधर उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से शक्ति प्रदर्शन करते हुए उसका स्वागत किया। 

वीरभद्र सिंह उर्फ सचिन सिंहदेव ने जमानत पर बाहर आते ही कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हैं,पहले ्अपनी बात फार्टी फोरम में रखेंगे फिर बतायेंगे कि किस तरह साजिश के तहत उन्हे फंसाया गया। यह बयान तब आया है जबकि टीएस सिंहदेव व बृहस्पति सिंह के बीच के विवाद का पटाक्षेप हो जाने की जानकारी कल दी गई। हालांकि यह भी पता नहीं चला है कि संगठन की ओर से जारी शोकाज नोटिस जिसमें 24 घंटे के भीतर जवाब विधायक से मांगा गया था,दिया है या नहीं।  इस हमले के मामले में एसटी एससी की धाराओं के तहत वीरभद्र सिंह उर्फ सचिन सिंहेदव,धन्नू उरांव व संदीप रजक को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद विधायक बृहस्पति सिंह ने सीधे ही टीएस सिंहदेव को जिम्मेदार ठहरा दिया था लेकिन बाद में वे इस बात से मुकर गए और उन्होने माफी भी मांग ली। लेकिन सचिन सिंहदेव बोल रहे हैं कि साजिश के तहत उन्हे फंसाया गया,लेकिन कौन फंसाया वे नहीं बता रहे हैं। आने वाले दिनों में हो सकता है वे कुछ नया खुलासा कर दें। 


No comments