*नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा, गोबर के नाम पर हो रहा भष्ट्राचार* रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि गोबर खरीदी के नाम प्रदेश में...
*नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा, गोबर के नाम पर हो रहा भष्ट्राचार*
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि गोबर खरीदी के नाम प्रदेश में भारी भष्ट्राचार हो रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल कागजों पर ही गोबर खरीदी कर रही है। जिसके बाद से गोबर गायब हो जा रहे हैं। इस योजना को लेकर कई तरह के सवाल अब उठने लगे है। पूरे प्रदेश में गोबर खरीदी योजना की स्थिति एक जैसी ही है। अब हालत ये बन चुके है कि गोबर ही गायब हो रहे है। इससे लगने लगा है कि प्रदेश की कांग्रेस की सरकार गोबर गायब योजना चला रही है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले के नेवरा, देवरीखुर्द, बेलटुकरी, गनियारी, चोरभट्टी कला सहित कई गांवों के गौठानों से करीब 14 लाख रुपये का गोबर गौठन से गायब है। पूरे जिले में धीरे-धीरे गोबर गौठनों से गायब हो रहे हैं। इससे साबित होता है कि यह योजना केवल वाह-वाही लूटने के लिये ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गयी थी लेकिन जमीन सच्चाई कुछ और ही है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस तरह की घटना आम होते जा रहें हैं। कोरबा जिला में करीब 8 क्विंटल गोबर चोरी का मामला तो अब पुलिस तक पंहुच गया है। इसी तरह से कोरिया में भी मामले सामने आये है। दुर्ग जिले में गोधन न्याय योजना के तहत गोठान में रखा गोबर बारिश के पानी में बहने का मामला सामने आया है। दुर्ग ब्लाक के ग्राम पंचायत डांडेसरा के गोठान में रखा 1153 क्विंटल गोबर पानी में बह गया। इस तरह से भिलाई में पचास दिन के भीतर ही गोबर योजना के संचालन पर सवाल उठने लगा था। जिस तरह के गोबर के गायब होने के मामले सामने आ रहे है, अब तो लगने लगा है कि पुलिस में गोबर गायब के मामले के लिये अलग के शाखा शुरू करना होगा। जब मुख्ममंत्री ने नेवरा में गोबर खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया था। उसके बाद इस तरह से गोबर के गायब होने का मामला लगातार सामने आ रहा है। इससे साफ होता है कि गोबर खरीदी के पीछे की कुछ और ही साजिश है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार इस मसले पर सदन पर प्रतिपक्ष के प्रश्नों का सही जबाव नहीं देती है।इससे तय है कि गोबर खरीदी के पीछे की मंशा कुछ और है। इस मामले पर प्रदेश की सरकार को स्पष्ट करना चाहिये कि आखिरकार गोबर खरीदी का सही मंशा क्या है।
No comments